25 दिसंबर को एक दिवसीय फ्रेंडशिप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर आगामी 25 दिसंबर रविवार को सुबह आठ बजे से सीहोर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय फ्रेंडशिप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय के द्वारा विजेता टीम सहित शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रतियोगिता के अध्यक्ष भरत वारिया ने बताया कि सीहोर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में आयोजित होने वाले एक दिवसीय फ्रेंडशिप क्रिकेट लीग प्रतियोगिता आयोजन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मंच देने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता रविवार की सुबह आठ बजे आरंभ की जाएगी। प्रतियोगिता के अंतर्गत आठ टीमों को शामिल किया गया है। प्रत्येक मैच छह-छह ओवर के होंगे और फाइनल मैच आठ ओवर का खेला जाएगा।

Exit mobile version