100 डायल से फिर बची एक जिंदगी, पहुंचाया अस्पताल

नसरूल्लागंज। तहसील मुख्यालय पर भले ही स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार लापरवाही के कारण चर्चाओं में है, लेकिन यहां का पुलिस अमला अपनी सक्रियता की मिसाल कायम कर रहा है। यही कारण है कि एक बार फिर 100 डायल के कारण एक प्रसूता की जान बच सकी है। दरअसल थाना नसरुल्लागंज अंतर्गत ग्राम नीलकंठ से सूचना प्राप्त हुई कि एक 26 वर्षीय महिला को प्रसव पीढ़ा हो रही है। जननी एक्सप्रेस उपलब्ध नहीं होने के कारण सूचनाकर्ता चंपालाल केवट ने डायल 100 को सूचना दी। सूचना पर तत्काल डायल 100 प्रसूता महिला के घर रवाना हुई एवं महिला को शासकीय अस्पताल नसरुल्लागंज पहुंचाया। यहां पर गाड़ी से उतारने के पहले ही अस्पताल स्टाफ की उपस्तिथि में महिला ने डायल 100 में ही एक शिशु को जन्म दिया। महिला एवं नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों अस्पताल में स्वस्थ्य हैं। इस मुहिम में थाना प्रभारी निरीक्षक कंचन सिंह, आरक्षक जितेंद्र यादव, आरक्षक गौरी शंकर, डायल 100 ड्राइवर धीरज एवं सैनिक राजेंद्र की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version