आष्टा तहसील की पंचायतें हुई नशा और डीजे मुक्त

सीहोर। जिले की आष्टा तहसील के ग्राम बेदखेड़ी, सियाखेड़ी जफराबाद एवं मोलुखेड़ी के ग्रामवासियों ने सामाजिक जागरूकता एवं स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए ग्राम में शराबबंदी लागू करने, डीजे पर प्रतिबंध लगाने तथा नशामुक्ति का संकल्प लिया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में एसडीएम नितिन टाले, एसडीओपी आकाश अमलकर एवं जनपद सीईओ अमित व्यास ग्राम सरपंच की उपस्थिति में पुलिस प्रशासन द्वारा ग्रामवासियों को शपथ दिलाई गई। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं शराब का सेवन नहीं करेंगे, बल्कि अपने गांव में अवैध शराब की बिक्री को भी पूरी तरह से समाप्त करेंगे। साथ ही, ग्रामवासियों ने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है, ताकि सामाजिक शांति एवं स्वस्थ मनोरंजन सुनिश्चित हो सके। एसडीएम नितिन टाले एवं जनपद सीईओ अमित व्यास द्वारा ग्रामवासियों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया तथा ग्रामों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने की प्रतिबद्धता जताई गई। पुलिस और प्रशासन ने इस पहल का पूर्ण समर्थन करते हुए ग्रामवासियों के इस साहसिक निर्णय की सराहना की। मौके पर पुलिस द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया कि यदि कहीं भी अवैध शराब की बिक्री की सूचना प्राप्त होगी तो तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस पहल को अन्य पंचायतों के लिए भी अनुकरणीय उदाहरण बताया गया।
Exit mobile version