ईद सहित अन्य त्यौहारोें को लेकर हुई शांति समिति की बैठक

रेहटी। ईद सहित अन्य त्यौहारोें को शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मनानेे के उद्देश्य रेहटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ईद के त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ ही अन्य मुद्दों को लेकर नगर के प्रबुद्धजनों ने अपनी बात रखी। बैठक के दौरान रेहटी के प्रभारी तहसीलदार जयपाल शाह उइके ने कहा कि गुरूवार को ईद का त्यौहार है। नगर में मुस्लिम भाईयों द्वारा त्यौहार मनाया जाएगा। इस दौरान चौक-चोराहों सहित तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांति व्यवस्था कायम रहेगी। रेहटी नगर के प्रबुद्धजनों ने भी बैठक में आगामी त्यौहारों को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए। रेहटी थाना प्रभारी गोपिंद्र सिंह राजपूत ने भी बैठक में नगर सहित तहसील के ग्रामीण इलाकों के नागरिकों से अपील की है कि सभी त्यौहारों को वे शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं। शांति समिति की बैठक मेें नगर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि, पार्षदगण सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।