सीहोर। आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए तथा त्यौहारो को हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण मनाने के लिए संयुक्त कलेक्टर सतीश राय की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सभी पर्वों पर सीहोर नगर तथा जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक समारोह के दौरान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राय ने सभी पर्वाे पर आयोजनों के दौरान सफाई, विद्युत, पेयजल आदि व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि कार्यक्रमों के आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों की ध्वनि तेज न हो और जो भी संगीत बजाया जा रहा हो वह शालीनतापूर्ण एवं धार्मिक आयोजन से संबंधित हो। साथ ही उन्होंने चल समारोह और कार्यक्रमों के अनुरूप यातायात व्यवस्था के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये त्यौहार रहेंगे खास-
उल्लेखनीय है कि 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा, 9 अगस्त को मोहर्रम, 11 अगस्त को रक्षा बंधन, 19 अगस्त को जन्माष्टमी, 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 6 सितम्बर को डोल ग्यारस, 9 सितम्बर को गणेश चतुर्दशी एवं 25 सितम्बर को पितृ मोक्ष अमावस्या, 24 अगस्त से 9 सितम्बर तक जैन धर्म का पर्युषण महापर्व आदि त्यौहार शान्ति पूर्वक मनाए जाएंगे। बैठक में सीएमओ संदीप श्रीवास्तव, तहसीलदार नजूल अमित सिंह, ईई पीड्ब्यलूडी आरजी शाक्य सहित संबंधित अधिकारी तथा शांति समिति के अनेक सदस्य उपस्थित थे।