हवाई जहाज से तीर्थयात्री जाएंगे मथुरा-वृंदावन, रखें इन बातोें का ध्यान

सीहोर। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना अंतर्गत नियमित विमान सेवा के तहत वायुयान तीर्थ यात्रा 6 जुलाई 2023 से जिले के तीर्थ यात्री मथुरा-वृंदावन के लिए वायुयान द्वारा यात्रा का आयोजन किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि तीर्थ यात्रा के लिए नगर पालिका से निर्धारित आवेदन कार्यालयीन समय में प्राप्त कर आवेदन को भरकर जमा किये जा सकता है। इसके लिए तीर्थ यात्री की उम्र 65 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए एवं उन्हें सहायक की पात्रता नहीं होगी। साथ ही पति-पति एक साथ या एक ही परिवार से दो सदस्य आवेदन नहीं कर सकते हैं। यात्री अधिकतम 15 किलोग्राम वजन ही लेकर जा सकते हैं। चेक-इन बैग 1 नग और 7 किलो ने वाले हैंड बैंग ही ले जा सकते हैं। इस पात्रता से अधिक ले जाने वाले किसी भी सामान पर एयरलाइन द्वारा अतिरिक्त सामान शुल्क लगाया जाएगा, जिसका भुगतान तीर्थ यात्री को एयरपोर्ट पर करना होगा। इसके अतिरिक्त 32 यात्रियों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो ऐसी स्थिति में यात्रियों का चयन कम्प्युटराईज्ड लॉटरी से किया जाएगा एवं तीर्थ यात्रियों की निर्धारित पात्रता का परीक्षण किया जाएगा। जिले से कुल 32 तीर्थ यात्री एवं 1 अनुरक्षक (एस्काट) के रूप में भेजा जाना है।