पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ लिया चोर, किया सामान जप्त

पुलिस ने 48 घंटे में पकड़ लिया चोर, किया सामान जप्त

सीहोर। थाना दोराहा क्षेत्रांतर्गत कपड़ा व्यापारी सुनील कुशवाह की दुकान से अज्ञात चोरों ने एक लैपटाप कीमत 50 हजार, 20 साड़ियां, 15 लोवर सहित करीब 60 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया था। घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी व मशरूका बरामद करने के निर्देश दिए गए थे। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सीएम द्विवेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दोराहा उपनिरीक्षक केजी शुक्ला के नेतृत्व में थाना दोराहा टीम द्वारा प्रकरण में मशरूका बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी शादाब उर्फ गुल्ला पिता शोकत पठान उम्र 21 साल निवासी छोटा बाजार दोराहा, आदिल पिता लईक अली उम्र 20 साल निवासी खेड़ी मोहल्ला दोराहा को गिरफ्तार किया है। इस कार्य में थाना प्रभारी उपनिरी केजी शुक्ला, सउनि प्रेमसिंह ठाकुर, राजेश जाटव, मोहम्मद यूनुस खान, बसंत मीणा, भागीरथ मालवीय, भगवान सिंह यादव और दीपक उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version