सटोरियों पर चला पुलिस का चाबुक, पांच पकड़ाए

बुदनी। सीहोर जिले में अवैध कार्यों सहित जुआ, सट्टा को लेकर पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। अब जिले की बुदनी पुलिस टीम ने पांच सटोरियों को पकड़कर उनके पास से नगद राशि सहित अन्य सामान जप्त किया है। पुलिस को कई दिनों से इन सटोरियों को लेकर शिकायतें मिल रही थीं, इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में सीहोर पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। अब इसी कड़ी में एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन में टीम गठित करके सटोरियों को निशाना बनाया गया। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर अंको पर रुपए पैसों की हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पर्ची लिखने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 3620 रुपए एवं सट्टा पर्ची तथा लीड पैन को जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से अन्य सट्टापर्ची लिखने वालो के संबंध में पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जिन सटोरियों को पकड़ा है उनमें अमित पिता रूपचन्द आहूजा, साबिर खान पिता मोर खान, ललित पिता कुंजबिहारी, रामसिंग पिता नारायण सिंग और शीतल जैन पिता रतन चन्द्र जैन सभी निवासी बुधनी हैं।