हड़ताल कर रहे बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों को राजनीतिक दलों ने दिया समर्थन

सीहोर। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन शांतिपूर्ण तरीके से अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन आंदोलन को कुचलने के लिए विभाग के अफसर बार-बार झूठी सूचना देकर पुलिस बुला रहे हैं। अगर बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को तंग किया गया तो हम कलेक्टर कार्यालय परिसर में बैठकर हड़ताल करेंगे। ये बातें आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के सीहोर जिलाध्यक्ष राहुल मालवीय ने कही। इधर हड़ताल पर बैठे आउटसोर्स कर्मचारियों को कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया है। अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल से संपूर्ण मध्यप्रदेश में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई है, जिस कारण विभाग के अफसर अपनी नौकरी बचाने के लिए हड़ताली आउटसोर्स कमंर्चारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल पर बैठे बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और कर्मचारियों के बीच सोमवार को पहुंचकर कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल और आम आदमी पाटी के कार्यकर्ताओं ने समर्थन दिया। बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन जिलाध्यक्ष राहुल मालवीय ने कर्मचारियों की विभिन्न मांगों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा की अनिश्चिकालीन काम बंद हड़ताल का आज तीसरा दिन है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई पहल नहीं की गई है। बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया ठीक नहीं है। इछावर विधानसभा के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि 2023 में अगर कांग्रेस की सरकार आई तो हम सभी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करेंगे।

Exit mobile version