प्रदीप सरकार बने कांग्रेस अजा विभाग के विधानसभा प्रभारी,  अहमदपुर, श्यामपुर, सीहोर ब्लाक में की गई नियुक्तियां

सीहोर। कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष संतोष गौर ने कार्यकारिणी को विस्तार देते हुए ब्लाकों में नियुक्तियां की हैं। इसमें युवा नेता प्रदीप सरकार को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देते हुए सीहोर विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।  साथ ही श्यामपुर ब्लाक में  रोहित अहिरवार को ब्लाक अध्यक्ष बनाया गया है। अहमदपुर ब्लाक का अध्यक्ष राकेश अहिरवार को नियुक्त किया गया है। सीहोर ब्लाक की जिम्मेदारी विक्रम सूर्यवंशी को दी गई है। पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता रमेश सक्सेना की मौजूदगी में कांग्रेस अजा विभाग जिलाध्यक्ष संतोष गौर ने विधानसभा प्रभारी और ब्लाक अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। सभी ने नवागत पदाधिकारियों ने कहा कि निष्ठा और ईमानदारी से विधानसभा चुनाव में पार्टी का काम करेंगे। इस दौरान श्री सक्सेना ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि आप लोगों को बहुत महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। यह जिम्मेदारी आपको काम करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। सभी पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं श्री गौर ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है संवैधािनक संस्थाओं को भाजपा धीरे-धीरे मिटाती जा रही है। सरकारी क्षेत्र में निजीकरण को बढ़ावा देकर आरक्षण को अप्रभावी करने की साजिश चल रही है। ऐसी ताकतों को रोकने की जिम्मेदारी समाज के युवाओं पर है। इस दौरान कांग्रेस अजा विभाग के जिला संयोजक अनार सिंह सूर्यवंशी, मंशाराम अहिरवार, नर्मदा प्रसाद अहिरवार, अखलेश बामनियां सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।