9 नवंबर से शुरू होगा प्रेम सुंदर क्रिकेट मेमोरिलय टूर्नामेंट, कार्तिकेय सिंह चौहान करेंगे शुभारंभ

रेहटी स्थिति स्टेडियम में खेला जाएगा सलकनपुर मंडल स्तर का टूर्नामेंट

रेहटी। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है। दरअसल 9 नवंबर से रेहटी के खेल मैदान पर प्रेम सुंदर क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर युवा नेता एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र कार्तिकेय चौहान रेहटी आएंगे। मंडल स्तरीय इस आयोजन में सलकनपुर मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों की टीमें इसमें भाग लेंगी। भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा एवं मंडल के मीडिया प्रभारी बलराम सिसौदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 नवंबर से प्रेम सुंदर क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन रेहटी स्थित खेल मैदान पर किया जा रहा है। पहले यह आयोजन 6 नवंबर से शुरू होना था, लेकिन अब 9 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने बताया कि इसका उद्घाटन करने के लिए हमारे युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान रेहटी आएंगे। टूर्नामेंट की लगभग सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और अब टीमों की एंट्री ली जा रही है। इस टूर्नामेंट में मंडल के अंतर्गत आने वाली सभी पंचायतों की एक-एक टीमें खेलेंगी। मंडल स्तर के बाद विकासखंड एवं जिला स्तर पर भी इसके आयोजन कराए जाएंगे। सभी मैच दिन में खेले जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अपील की है कि वे क्रिकेट प्रतियोगिता का जमकर आनंद लें एवं खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए मैदान में पहुंचे।

Exit mobile version