वंदे भारत ट्रेन के लिए प्रधानमंत्री का आभार, सीहोर को भी मिले इसकी सौगातः जसपाल अरोरा

- सीहोर में रूकना चाहिए वंदे भारत ट्रेन, ताकि यात्रियों को मिल सके सुविधा

सीहोर। प्रधानमंत्री ने भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरूआत की है। निश्चित रूप से वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत अच्छा कदम है। इसके लिए प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को हार्दिक साधुवाद भी है। वंदे भारत ट्रेन की सौगात सीहोरवासियों को मिलना चाहिए। ये बातेें भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने कही।
भाजपा नेता श्री अरोरा ने कहा कि भोपाल-इंदौर के बीच सीहोर एक ऐसा शहर है, जिससे बड़ी संख्या में लोग भोेपाल, इंदौर के बीच आना-जाना करते हैं। सीहोर आज देश-विदेश एवं प्रदेशभर में विख्यात है। यहां पर सब जगह से यात्री आते हैैं, लेकिन कई गाड़ियों का स्टापेज नहीं होने के कारण परेशानियां आती हैैं, इसलिए गाड़ियों के स्टापेज के लिए रेल मंत्रालय को भी पत्र लिखेंगे, ताकि यहां पर लोगोें कोे यह सुविधाएं मिलें। श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा का कुबेरेश्वर धाम ऐसा स्थान है, जो आज देश-विदेश एवं प्रदेशभर में विख्यात है। यहां पर हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त आते हैं। दूर-दूर से आने वाले लोगों को परेशानियां होती हैं। यदि सीहोर में वंदे भारत सहित अन्य गाड़ियों का स्टापेज शुरू हो तो यहां आने वाले श्रद्धालु-भक्त इन परेशानियोें से बच सकेंगे। श्री अरोरा ने इस संबंध में प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, सांसद को भी पत्र लिखने की बात कही है साथ ही वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत पर हार्दिक धन्यवाद भी दिया है।

Exit mobile version