
सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की अंतिम तिथि 18 जून है। इससे एक दिन पहले भाजपा ने सीहोेर नगर पालिका सहित आष्टा नगर पालिका के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा जावर, इछावर एवं कोठरी नगर परिषदों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची पहले ही जारी कर चुकी है। भाजपा ने सीहोर के वार्ड नंबर 15 से भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार प्रिंस राठौर को मैदान में उतारा है तोे वहीं वार्ड नंबर 9 से पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता सीताराम यादव भी मैदान में हैं। सीताराम यादव भी अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। अब इनकी जीत ही तय करेगी कि कौन नगर पालिका अध्यक्ष बनेेगा और किसके हाथ मायूसी लगेगी।
भाजपा ने इस बार ऐसे उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है, जोे जिताउ चेहरे हों। इसके लिए जहां वार्डवार रायशुमारी की गई तोे वहीं भाजपा ने अपने स्तर पर सर्वे भी कराया। अब सीहोर नगर पालिका के लिए भाजपा के उम्मीरवारों के नाम सामने आ चुके हैैं। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दे।
ये हैं भाजपा के उम्मीदवार-
आष्टा : इसी प्रकार आष्टा वार्ड नंबर एक से मांगीलाल सोनी, वार्ड 2 धनरूपमल जैन, वार्ड 3 राजू प्रताप मालवीय, वार्ड 4 नवीन शर्मा
भाजपा ने 10 वार्डों मेें पुराने पार्षदों पर लगाया दांव-
भाजपा ने सीहोर नगर पालिका के लिए जारी की गई सूची में 10 वार्डों के पार्षदोें पर फिर से दांव लगाया है। इनमें वार्ड नंबर दो के पार्षद विपिन सास्ता, वार्ड 7 से हेमलता पत्नी विजेंद्र परमार, वार्ड 14 से संतोष शाक्य, वार्ड 18 प्रदीप गौतम, वार्ड 20 पान बाई पत्नी रोहत, (पिछली बार रोहत को टिकट दिया था, लेकिन इस बार उनकी पत्नी पान बाई को टिकट दिया है।) वार्ड 25 मुकेश मेवाड़ा, वार्ड 35 रंजना पत्नी कपिल कुशवाह और वार्ड 35 के पार्षद रहे चांदनी मालवीय पत्नी मांगीलाल को फिर से टिकट दिया है। इस बार वार्ड 16 में कमलेश राठौर को उतारा है, जबकि पिछले चुनाव में कमलेश राठौर वार्ड 15 से प्रत्याशी थे। इस बार वार्ड 15 से पिं्रस राठौर उम्मीदवार हैं।