सीएम राइज विद्यालय में समर कैंप का नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया शुभारंभ

सीहोर। खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को रोजाना एक घंटा खेल के लिए निकालना चाहिए इससे कि उनका शारीरिक विकास हो सके। यह बात मंडी स्थित सीएम राइज विद्यालय में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर समर कैंप का शुभारंभ करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के मंडी स्थित सीएम राइज विद्यालय में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आरआर उइके व पार्षद प्रतिनिधि दिलीप राठौर की गरिमा मयी उपस्थिति में आयोजन किया गया था।  सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया व रिबन काटकर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर युवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सीएम राइज विद्यालय योजना मुख्यमंत्री की एक अति महत्वपूर्ण योजना है। जिससे कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। उन्होंने पूर्ण लगन और मेहनत के साथ इस 13 िदवसीय कार्यक्रम में सहभागिता करने व कार्यक्रम से लाभ उठाने हेतु छात्र छात्राओं को प्रेरित किया साथ ही सभी से नगर को पॉलीथिन मुक्त करने व स्वच्छ बनाने की अपील भी की अंत में संस्था प्राचार्य द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Exit mobile version