स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता, कलेक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा की

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. ने गुरुवार को जल जीवन मिशन तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनता को स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन ग्रामों की नल-जल योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उन्हें तत्काल संबंधित ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित किया जाए। यह हस्तांतरण इसलिए जरूरी है ताकि ग्रामवासियों को पेयजल मिलना शुरू हो सके और योजनाओं का नियमित संचालन एवं रखरखाव सुनिश्चित हो सके। कलेक्टर बालागुरू ने निर्माणाधीन योजनाओं की प्रगति में गति लाने और उन्हें निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो कार्य लंबे समय से लंबित हैं, उनकी स्पष्ट समय-सीमा तय कर नियमित समीक्षा की जाए और किसी भी स्तर पर अनावश्यक विलंब न होने दें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए। उन्होंने ग्राम पंचायतों से जल कर की राशि नियमित रूप से संग्रहित करने और योजनाओं के वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने पर भी जोर दिया।
पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा
बैठक में कलेक्टर ने प्रत्येक गांव में संचालित पेयजल योजनाओं की वर्तमान स्थिति, पेयजल की उपलब्धता, आपूर्ति, पेयजल की गुणवत्ता, नल कनेक्शन की स्थिति, योजना का संचालन और जल कर राशि की वसूली के संबंध में विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने उपभोक्ताओं की समस्याओं का निराकरण भी प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सर्जना यादव ने भी जनपदवार और योजनावार समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version