मां पार्वती की नगरी आष्टा में शिव महापुराण का वाचन करेंगे पं. मोहितरामजी

सीहोर। मां पार्वती की पावन नगरी आष्टा में श्रावण के पवित्र मास पुरुषोत्तम मास के अवसर पर पांच दिवसीय श्रीशिव महापुराण का वाचन सिद्धपुर नगरी के क्रांतिकारी संत पंडित मोहितरामजी पाठक के मुखारविंद से किया जाए। पंडित श्री पाठक द्वारा प्रतिदिन भगवान शिव के पावन चरित्र, माता पार्वती के पावन चरित्र और उनकी पावन कथा का वर्णन व्यासपीठ से किया जाएगा। जिस प्रकार सावन में भगवान शिव की पूजन का महत्व है। उसी प्रकार मां पार्वती की नगरी में कथा का महत्व है एवं अधिक मास में भगवान की पावन कथा विशेष फलदाई होती है। इसमें समस्त आष्टा क्षेत्र के श्रद्धालुजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इससे पहले गायत्री मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर कथा स्थल मानस भवन में पहुंचेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रहेगा। कथा के दौरान 51000 सिद्ध रूद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा। साथ में भगवान की झांकियों का दर्शन भी समस्त क्षेत्रवासी, नगरवासी करेंगे। आयोजन समिति मां पार्वती शिव भक्त मंडल नगर आष्टा ने समस्त क्षेत्रवासी, नगरवासियों से कलश यात्रा में सम्मिलित होकर कथा लाभ लेने का आग्रह किया है।

Exit mobile version