ग्राम जैत में नशा मुक्ति के लिए निकाली गई जन जागरूकता रैली

सीहोर। कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर के निर्देश पर ग्राम पंचायत जैत में नशामुक्ति, अवैध मदिरा, गुटखा पर प्रतिबंध संबंधित विषयों पर जन शिकायत निवारण शिविर लगाने एवं प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए अनेक विभागों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक के पश्चात अधिकारियों एवं ग्रामवासियों के द्वारा ग्राम में नशामुक्ति के लिए जन जागरूकता रैली भी निकाली गई।
बैठक में अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों को बताते हुए नशामुक्ति, अवैध मदिरा एवं गुटखे पर प्रतिबंध लगाने की बात की। बैठक व शिविर में मादक पदार्थों के अवैध विक्रय की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई। वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी मनोज भदौरिया ने बुदनी रेंज में 41 वन समितियों के द्वारा नशे के विरुद्ध जागरूकता के प्रचार-प्रसार की जानकारी दी। पुलिस तथा आबकारी विभाग ने अवैध मादक पदार्थों की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सार्वजनिक स्थानों पर तम्बाकू युक्त उत्पादों पर प्रतिबंध की जानकारी दी। बैठक एवं रैली में सहायक जिला आबकारी अधिकारी अमिता जैन, थाना शाहगंज के उपनिरीक्षक अनिल डोडियार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सारिका गुप्ता, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी विनोद दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Exit mobile version