Sehore News : लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ रवाना

लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए प्रचार रथ रवाना

सीहोर। वर्ष की तृतीय नेशनल लोक अदालत 13 अगस्त 2022 को आयोजित की जाएगी। आगामी नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आरएन चंद ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथों को रवाना किया। प्रचार रथ के द्वारा जिला सीहोर के विभिन्न शहरी क्षेत्रों एवं सुदूरवर्ती ग्रामों में नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री चंद ने सभी नागरिकों से प्रकरणों का निराकरण समझौता, सहमति के आधार पर कराकर लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर एवं तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा, नसरूल्लागंज, बुदनी एवं इछावर में संपर्क करें। कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुकेश कुमार दांगी सहित अन्य न्यायाधीश उपस्थित थे।

 

Exit mobile version