सीहोर जिले के 26761 किसानों से होगी 58 केंद्रों पर मूंग की खरीदी

- सहकारी समितियों के माध्यम से भेजे जाएंगे प्रत्येक दिन 100 किसानों को एसएमएस

सीहोर। सीहोर जिले में किसानों को समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का ब्रेसब्री से इंतजार था। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीहोर जिले के 26761 किसानों से समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल पर मूंग की खरीदी की जाएगी। मूंग खरीदी के लिए 58 खरीदी केंद्र बनाए गए हैं। इसके लिए सहकारी समितियों के माध्यम से रजिस्ट्रर्ड किसानों को प्रतिदिन 100 एसएमएस भेजे जाएंगे। जिनके पास एसएमएस पहुंचेंगे वे ही किसान अपनी मूंग लेकर खरीदी केंद्र पर जा सकेंगे। बिना एसएमएस वाले किसानों के मूंग नहीं लिए जाएंगे।
26761 किसानों ने कराया पंजीयन-
सीहोर जिले में 26761 किसानों ने समर्थन मूल्य पर मूंग बेचने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से अपना पंजीयन कराया है। इस बार जिन किसानों ने पंजीयन कराया है उनका ही मूंग लिया जाएगा। इसको लेकर सख्त निर्देश है कि इस बार बिना पंजीयन वाले किसानों से मूंग की खरीदी न की जाए।
18 जुलाई से शुरू हुआ था पंजीयन-
सीहोर जिले में मूंग के पंजीयन का कार्य 18 जुलाई से शुरू हुआ था। मूंग के लिए 26761 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। सरकार समर्थन मूल्य 7275 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग की खरीदी करेगी। सीहोर जिले में 87 हजार हेक्टेयर रकवे में किसानोें ने मूंग की फसल पैदा की थी। ज्यादातर किसानों ने अब तक अपनी मूंग को मंडियोें में नहीं बेचा है। दरअसल मंडियों में मूंग की खरीदी बेहद कम कीमत पर की जा रही थी, इसके कारण किसानोें ने मूंग की फसल कोे रोककर रखा हुआ है।
बिचौलियों पर होगी सख्ती-
इस बार मूंग खरीदी में सिर्फ किसानों से ही मूंग ली जाएगी। इस बार बिचौैलियों पर सख्ती होगी। दरअसल गत वर्ष कई बिचौलियों ने जिले से बाहर की मूंग औने-पौने दामोें पर खरीद ली और फिर उसको सहकारी समितियों के प्रबंधकों की मिलीभगत से समर्थन मूल्य पर तुलवा दिया, इसके कारण जहां वास्तविक किसानों को परेशानियां हुईं तोे वहीं इन बिचौैलियों ने लाखोें रुपए का लाभ ले लिया। इस बार मुख्यमंत्री साफ कर चुके हैं कि सिर्फ वास्तविक किसानोें से ही मूंग की खरीदी होगी।
इनका कहना है-
सीहोर जिले में मूंग खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। मार्कफेड द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से मूंग की खरीदी की जा रही है। सीहोर जिले में 58 मूंग खरीदी केंद्र बनाए गए हैं, ताकि किसानों को मूंग बेचने में परेशानियां न आएं। रजिस्ट्रर्ड सभी किसानों से मूंग की खरीदी की जाएगी।
– केके पांडे, उप संचालक कृषि, जिला सीहोर

Exit mobile version