निष्पक्ष निर्वाचन के लिए शुद्ध मतदाता सूची जरूरी: राजेश पटेल

रेहटी। बुधनी विधानसभा के रेहटी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के मंडलम, सेक्टर एवं बीएलए की बैठक को संबोधित करते हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण के विधानसभा प्रभारी राजेश पटेल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव के लिए शुद्ध मतदाता सूची सबसे ज्यादा जरूरी है। इस कार्य को करने की जिम्मेदारी हमारे मतदान केंद्र के बीएलए की है। वे इस कार्य को बेहतर ढंग से कर सकते हैं। ब्लाक अध्यक्ष, समस्त मंडलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष व कांग्रेस के नेतागण इस कार्य में उनका सहयोग करेंगे। बैठक की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी रेहटी के अध्यक्ष प्रेम गुप्ता ने की। बैठक का संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी ने किया। बैठक को युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय पटेल, जिला पंचायत सदस्य बिजेंद्र उईके, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश पंवार, अजय पटेल, मेहताब सिंह, दीपक चौहान, रघुवीर पटेल, विष्णु प्रसाद, मंगल सिंह, नारायण सिंह ने भी संबोधित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Exit mobile version