सुमित शर्मा
9425665690
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में होने वाले चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। जनपद पंचायत सदस्य वार्ड नंबर 5 में भी इस बार रोचक मुकाबला नजर आ रहा है। वार्ड नंबर पांच के लिए 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला दो प्रत्याशियों के बीच में ही नजर आ रहा है। चुनाव में इनकी प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। चुनाव में जीत भी इनकी आगेे की राजनीति की राह तय करेगी। प्रतिष्ठा की इस लड़ाई में कौन जीतेेगा, कौन हारेगा इसका निर्णय तोे यहां की जनता करेगी, लेकिन मुकाबला इस बार वरिष्ठ एवं युवा नेता के बीच में है।
पंचायत चुनाव का तीसरा एवं अंतिम चरण 8 जुलाई को समाप्त हो जाएगा। तीसरे चरण में जनपद पंचायत बुदनी एवं जनपद पंचायत आष्टा के तहत आने वाली ग्राम पंचायतोें में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान होगा। जनपद पंचायत बुदनी के तहत आने वाले जनपद पंचायत वार्ड क्रमांक 5 में भी मतदान होगा। इस बार वार्ड नंबर 5 से 9 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। इनमें अरविंद दुबे एवं राजेश सिंह राजपूत के बीच में मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। इन नेताओें की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।
चुनाव प्रचार में स्थानीय मुद्दे गायब-
चुनाव प्रचार में इस बार स्थानीय मुद्दे पूरी तरह गायब हैं। प्रत्याशी अपनी छवि के दम पर ही चुनाव मैदान में है। लोगों की समस्याएं, गांव की समस्याओं पर कोई भी बात नहीं कर रहा है। व्यक्तिगत छवि के दम पर चुनाव प्रचार किया जा रहा है। यही कारण है कि व्यक्तिगत छवि वाले प्रत्याशियों को लोगों का स्नेह एवं समर्थन भी भरपूर मिल रहा है। हालांकि यहां पर चुनाव में स्थानीय एवं बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा भी है।
इनकेे बीच में है मुकाबला-
– अरविंद दुबे, राजेश सिंह राजपूत, शिवाकांत चतुर्वेदी, हेमेंद्र लोवंशी, रामगोविंद तिवारी, श्याम गौर, संतोष पटेल, सोनू श्रीवास्तव और मेहरबान सिंह राजपूत। जनपद पंचायत बुदनी वार्ड पांच मेें आंवलीघाट, मोगरा, मांजरकुई, पानगुराड़िया और नीमखेड़ी ग्राम पंचायतों के गांव आते हैैं।
अरविंद दुबे: पूर्व सरपंच रहे हैं, ईमानदार, सहज इंसान की छवि-
राजेश सिंह राजपूत: युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं, युवा नेता हैं-