ट्राइडेंट ग्रुप बुदनी में विशेष भर्ती अभियान के तहत करीब 350 युवक, युवतियों की भर्ती

सीहोर। विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन गत दिवस से किया जा रहा है। रोजगार मेला सुबह 10.30 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जाता है। इसी श्रृखला में 20 सितम्बर को जनपद पंचायत इछावर में, 21 सितम्बर को जनपद पंचायत सीहोर में एवं 22 सितम्बर को ग्राम पंचायत मेहतवाड़ा में आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेले में ट्राइडेंट ग्रुप बुदनी द्वारा विशेष भर्ती अभियान के तहत 150 युवक एवं 200 युवतियों की भर्ती ट्रेनी पदों पर की जाएगी। इसके लिए आवेदक जिनकी उम्र 18-27 वर्ष, योग्यता न्यूनतम 10 उत्तीर्ण एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड में आवेदक का नाम, पिता का नाम एवं जन्मतिथि सेम होना आवश्यक है। कंपनी द्वारा फेस ट्रेनी को वेतन 12500 रूपए प्रतिमाह, कंपनी में एक वर्ष का अनुभव होने पर वेतन 18000 रूपए प्रतिमाह 3 वर्ष से अधिक का कार्य अनुभव होने पर वेतन 25000 रूपए प्रतिमाह दिया जाएगा। कपंनी द्वारा कर्मचारियों के रहने की सुविधा, बिजली, पानी निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी तथा केम्पस में रहने वाले कर्मचारियों को मात्र 780 रूपए में दोनों टाइम उत्तम क्वालिटी का भोजन मेस में प्रदान किया जाएगा। इच्छुक युवक/युवतियां 20, 21 एवं 22 सितम्बर को आयोजित रोजगार मेले में नियत स्थान पर अपने समस्त प्रमाण-पत्रों सहित उपस्थित होकर रोजगार प्राप्त करें।