
रेहटी। वन माफिया लगातार वनों की कटाई करने में जुटा हुआ है। वनों को अंदर से मैदान बनाया जा रहा है। वन माफिया पर कार्रवाई के लिए वन विभाग की टीम भी मुस्तैद है। यही कारण है कि वन माफिया अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। ऐसी ही कार्रवाई वन विभाग रेहटी की टीम ने भी की है। वन विभाग रेहटी की टीम ने खापा भैसान मार्ग से 6 मोटरसाइकिल समेत इनके पास से 39 नगर सागौन की सिल्ली के जप्त किए हैं। इनकी कीमत 93 हजार रुपए बताई जा रही है।
गश्ती के दौरान पकड़ाए अवैध वन माफिया-
वन विभाग की टीम लगातार गश्ती कर रही है। यही कारण है कि अवैध वन माफिया पर लगातार कार्रवाई हो रही है। पिछले दिनों भी खापा भैसान के जंगलों से अवैध वन माफिया द्वारा सागौन की सिल्लियां काटकर ले जाई जा रही थी। ये आरोपी मोटरसाइकिल से थे। इसी दौरान वन विभाग के अमले ने इनको पकड़कर इनके पास से 6 मोटरसाइकिल समेत 39 नगर सागौन की सिल्ली जप्त की है। इनकी कीमत 93 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों पर कार्रवाई की गई है।