रेहटी। 10 अप्रैल को रेहटी नगर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान प्रख्यात भजन गायक मनीष अग्रवाल एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं। रेहटी स्थित दशहरा मैदान पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। नगर के गौरव दिवस को लेकर घर-घर में रोशनी की जाएगी।
रेहटी नगर के गौरव दिवस को लेकर जहां नगर को सजाया, संवारा जा रहा है तो वहीं नगरवासियों से अपील भी की जा रही है कि वे अपने-अपने घरों पर रोशनी करें एवं अपने नगर के गौरव को भव्यता प्रदान करने के लिए आगे आएं। नगर परिषद गौरव दिवस को भव्यता प्रदान करने के लिए रात-दिन कार्य में जुटी हुई है। इसके लिए नगर की दीवारों को पुतवाया भी जा रहा है। गौरव दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नगरवासियों को करोड़ों की सौगात भी देंगे।
करेंगे भूमि पूजन, शिलान्यास-
इस समय रेहटी में प्रज्जवल बुदनी के तहत कई विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इनमें रेहटी नगर के चारों तरफ भव्य स्वागत द्वार बनाए जा रहे हैं तो वहीं नगरवासियों के लिए कई अत्याधुनिक सुविधाओं वाले कार्य भी यहां पर शुरू होना है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस के अवसर पर कई विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए भूमि पूजन करेंगे तो वहीं कई विकास कार्यों की सौगात देंगे।
सांसद, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा-