रेहटी नगर परिषद: 29 अगस्त कोे हो सकता शपथ ग्रहण समारोह, उसके बाद होगी परिषद की पहली बैठक

- गुरूवार को रेहटी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चाएं, मांगे गए सुझाव

रेहटी। रेहटी नगर परिषद में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 29 अगस्त को हो सकता है। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। शपथ ग्रहण समारोह मेें सांसद रमाकांत भार्गव शामिल होे सकते हैं। हालांकि शपथ ग्रहण समारोेह के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैैहान से भी समय मांगा गया है, लेकिन अभी उनका समय कन्फर्म नहीं हो सका हैै। शपथ ग्रहण समारोह केे बाद नगर परिषद की पहली बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें रेहटी नगर को स्मार्टसिटी बनानेे सहित कई अन्य प्रमुख कार्योें को परिषद के सामनेे रखा जाएगा। इन पर परिषद की मोेहर लगेगी। हालांकि उससे पहले गुरूवार को नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदों ने बैठक करके रेहटी में चल रहे पहले के विकास कार्योेें पर चर्चाएं की तोे वहीं नए बस स्टैंड के आसपास सौंदर्यीकरण सहित कई अन्य विषयों पर भी चर्चाएं हुईं।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद पकड़ेगी कार्यों की स्पीड-
रेहटी नगर परिषद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद विकास कार्योें की रफ्तार तेज गति पकड़ेगी। इसके बाद रेहटी नगर को मिनी स्मार्टसिटी बनानेे के साथ नगर पालिका परिषद का नया भवन, सुपर डीलक्स सुलभ काम्पलेक्स, शाॅपिंग माॅल, चैपाटी, शादी हाॅल सहित कई अन्य विकास कार्यों कोे कराया जाएगा। इनमें से कई विकास कार्योें कोे लेकर टेंडर प्रक्रिया भी चल रही है, ताकि परिषद के गठन के साथ ही कार्यों को शुरू कराया जा सके।
लगातार जारी है बैठकोें का दौर-
नगर परिषद अध्यक्ष राजेंद्र पटेेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा सहित पार्षदोें द्वारा लगातार बैठकें करकेे आगे के कार्यों को लेकर चर्चाएं की जा रही हैैं। अध्यक्ष राजेंद्र पटेेल ने अध्यक्ष बनते ही सबसेे पहलेे जहां सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक की थी तो वहीं उन्होंने नगर परिषद केे अधिकारी-कर्मचारियोें के साथ भी बैैठक करकेे स्थिति जानीं। इसके बाद अब तक कई दौर की बैठकें हो चुकी हैैं, लेकिन परिषद की विधिवत बैठक शपथ ग्रहण समारोह के बाद आयोजित की जाएगी, जिसमें नगर के विकास कार्योें को लेकर परिषद की मोहर लगेगी।

Exit mobile version