रेहटी पुलिस ने पकड़े चोर, इछावर पुलिस ने अवैध शराब

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा लगातार अवैध कार्यों, चोर, हत्या, वारंटियों सहित अन्य अपराधों पर लगाम कसने के लिए आरोेपियों की धरपकड़ की जा रही है। सीहोर जिला पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं एएसपी गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में जिले की रेहटी थाना पुलिस ने भी एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर के मार्गदर्शन एवं रेहटी थाना प्रभारी संख्या मिश्रा के नेतृत्व में चोरों को पकड़ा है। ये चोर किसानों के खेतोें से अल्टीनेटर सहित अन्य सामग्री चुराते थे। दरअसल कुछ समय पहले फरियादी विवेक बानिया निवासी ग्राम मांजरकुई ने रेहटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसके खेत से अज्ञात चोर बिजली उत्पन्न करने बाला यंत्र अल्टीनेटर की चोरी कर ले गए हैं। इस मामले कोे संज्ञान में लेकर रेहटी थाना प्रभारी संध्या मिश्रा की अगुवाई में टीम गठित की गई। गठित टीम में उप निरीक्षक राजू मखोड़ सहित अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किया। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दो आरोपियोें जावेद अली पुत्र अनवर अली उम्र 28 वर्ष एवं अंसार शाह पुत्र अनवर शाह उम्र 28 वर्ष दोनों निवासी ग्राम महागांव कदीम थाना नसरुल्लागंज को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ की। आरोपियोें नेे अपना जन्म कबूल कर लिया। रेहटी पुलिस ने आरोपियोें के पास सेे चोरी हुए अल्टीनेटर सहित अन्य सामग्री जप्त कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया।

इछावर पुलिस ने 3 प्रकरण में करीब 41 लीटर जप्त की अवैध शराब
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग व एसडीओपी भैंरूदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी इछावर कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जप्त की है। पुलिस ने अवैध शराब के 3 प्रकरण बनाकर करीब 41 लीटर शराब पकड़ी है। इस दौरान राजेश नागर पिता मनोहर उम्र 32 साल, अनिल पिता किशन राठौर उम्र 35 साल, फतहसिंह पिता नारायण सिंह उम्र 47 साल सभी निवासी ग्राम विसनखेड़ी से अलग-अलग स्थान से अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इधर लंबेे समय से फ़रार 4 स्थाई वारंटियों को तामील कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।