रेहटी : जनप्रतिनिधि, अधिकारियों ने की तिरंगा फहराने की अपील, शांति समिति की बैठक में हुई कई मद्दों पर चर्चा

रेहटी। रेहटी नगर सहित तहसील के गांवों में रक्षाबंधन, 15 अगस्त सहित अन्य त्यौहारों को बनाने एवं तिरंगा अभियान को लेकर रेहटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी ने आगामी त्यौहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने पर अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान तिरंगा अभियान को लेकर भी उपस्थित जनप्रतिनिधि, अधिकारियों सहित प्रबुद्धजनों ने अपनी-अपनी बात रखी एवं सभी से इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की। इस दौरान नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसडर व भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, निर्वाचित पार्षद राजेंद्र पटेल, भगवत सिंह ठाकुर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेम गुप्ता, बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल, एसडीओपी शशांक गुर्जर, तहसीलदार केएल तिलवारी, थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही।
नए बस स्टैंड को लेकर भी हुई चर्चा-
शांति समिति की बैठक में जहां त्यौहारों को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने चर्चा की तो वहीं रेहटी नगर के नए बस स्टैंड को शुरू करने की चर्चाएं भी हुर्इं। दरअसल पुराने बस स्टैंड पर जगह कम होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है, जिसके चलते यहां पर लोगों को परेशानियां भी आती हैं। इसके लिए सभी ने एकसुर में इस बात का पुरजोर समर्थन किया कि अब जल्द ही नए बस स्टैंड को शुरू करना चाहिए। दरअसल नया बस स्टैंड को बने हुए करीब चार साल से ज्यादा हो गए हैं। ऐसे में यहां का निर्माण कार्य भी अब खराब होने लगा है तो वहीं यहां पर दिनभर शराबी बैठकर शराब पीते रहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि नया बस स्टैंड शुरू हो।

Exit mobile version