रेहटी : पंचायतों में सरपंचों ने ली पद की शपथ, तिरंगा अभियान के लिए भी संभाला मोर्चा

ग्राम पंचायत सोयत में सचिव हरिदास बैरागी तो ग्राम पंचायत कलवाना में सचिव श्रवण पंवार ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

रेहटी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम सरकार का गठन भी होने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सोयत एवं कलवाना में भी पंचायत सचिवों ने ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच सहित समस्त पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद नव नियुक्त ग्राम सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी मोर्चा संभाल लिया। अब ग्राम पंचायत के सरपंच सहित समस्त पंच अपने-अपने वार्डों में तिरंगा अभियान के लिए जुटेंगे एवं घर-घर जाकर लोगों को अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील करेंगे।
ग्राम पंचायत सोयत में पंचायत सचिव हरिदास बैरागी ने सरपंच हरिओम इवने, उप सरपंच अनिल पंवार सहित समस्त पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इधर ग्राम पंचायत कलवाना में पंचायत सचिव श्रवण पंवार ने ग्राम पंचायत के सरपंच अजय महेश पटेल, उप सरपंच बोंदर सिंह सहित समस्त पंचों को शपथ दिलाई। इस दौरान ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी तैयारी की गई। घर-घर तिरंगा फहराने के लिए अब ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं समस्त पंच अपने-अपने वार्डों में लोगों के घर-घर जाकर उनसे अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करेंगे।
रेहटी नगर परिषद ने लगाया तिरंगा स्टॉल, घर-घर लगाने लोग ले जा रहे-
रेहटी नगर परिषद द्वारा भी तिरंगा अभियान को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए नगर परिषद ने भी तिरंगा स्टॉल लगाया है। इस स्टॉल से नगरवासी अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए ले जा रहे हैं। नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख ने बताया कि तिरंगा अभियान के लिए हम लोगों से अपील भी कर रहे हैं कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाएं। तिरंगा लोगों को सहज एवं सुविधानुसार मिल सके, इसके लिए नगर परिषद का भी स्टॉल लगाया गया है। इस स्टॉल से 30 रुपए में डंडी सहित तिरंगा उपलब्ध करवाया जा रहा है। लोगों में भी तिरंगा अभियान को लेकर उत्साह है और वे ज्यादा-ज्यादा संख्या में तिरंगे खरीदकर ले जा रहे हैं।

Exit mobile version