
रेहटी। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब ग्राम सरकार का गठन भी होने लगा है। इसी कड़ी में बुधवार को रेहटी तहसील की ग्राम
ग्राम पंचायत सोयत में पंचायत सचिव हरिदास बैरागी ने सरपंच हरिओम इवने, उप सरपंच अनिल पंवार सहित समस्त पंचों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इधर ग्राम पंचायत कलवाना में पंचायत सचिव श्रवण पंवार ने ग्राम पंचायत के सरपंच अजय महेश पटेल, उप सरपंच बोंदर सिंह सहित समस्त पंचों को शपथ दिलाई। इस दौरान ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी तैयारी की गई। घर-घर तिरंगा फहराने के लिए अब ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच एवं समस्त पंच अपने-अपने वार्डों में लोगों के घर-घर जाकर उनसे अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करेंगे।
रेहटी नगर परिषद ने लगाया तिरंगा स्टॉल, घर-घर लगाने लोग ले जा रहे-