रेहटी। नवरात्रि, दशहरा सहित आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक बनाने एवं नवरात्रि के दौरान रेहटी नगर सहित तहसील में होने वाले आयोजनों को लेकर रेहटी थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, पार्षदों सहित रेहटी तहसीलदार केएल तिलवारी, नायब तहसीलदार जयपाल शाह उइके, नगर परिषद के सीएमओ वैभव देशमुख, थाना प्रभारी अरविंद कुमार सहित नगर के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर ने सुझाव दिया कि नगर सहित तहसीलभर में नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की स्थापना की जाती है। 9 दिनों तक आयोजन चलते हैं, इसलिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता रहे। रेहटी नगर में नवरात्रि के दौरान साफ सफाई, स्वच्छता एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। बैठक में रेहटी से मालीबायां तक रोशनी के लिए लाइट लगाने का भी सुझाव दिया गया। इस पर हैलोजन लगाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराने की बात कही गई। बैठक में रेहटी हॉट में मोबाइल चोरी का मुद्दा भी वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार गजराज सिंह चौहान द्वारा उठाया गया। हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष मनोहर सिंह ठाकुर द्वारा सुझाव दिया गया कि रेहटी नगर की सभी दुर्गा उत्सव समितियों के साथ भी बैठक की जाए, साथ ही नवरात्रि के दौरान मुख्य मार्ग की मीट-मटन की दुकानों को भी कहीं ओर शिफ्ट किया जाए, ताकि नवरात्रि में पैदल यात्रियों को परेेशानियां न आएं। बैठक में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान, भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश सिंह राजपूत सहित नगर के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।