रेहटी नगरवासी 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

रेहटी नगरवासी 15 अगस्त को निकालेंगे तिरंगा यात्रा

रेहटी। देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को रेहटी नगरवासी बेहद धूमधाम से मनाएंगे। यही कारण है कि इसकी तैैयारियां भी की जा रही हैं। दरअसल रेहटी नगर मेें 15 अगस्त को विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा समस्त नगरवासियों के सौैजन्य से निकाली जाएगी। तिरंगा यात्रा सुबह 9 बजे से पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ होगी, जोे कि नगर के मुख्य मार्गों से होेतेे हुए हनुमान चौक, शहीद स्मारक पर संपन्न होगी। यहां पर भारत माता की आरती का आयोेजन भी किया जाएगा। तिरंगा यात्रा कोे लेकर समस्त नगरवासियोें सेे अपील की जा रही है कि वे आजादी के जश्न में शामिल होकर अपनेे देशभक्त के प्रेम-स्नेह कोे सबके साथ बांटे।

Exit mobile version