सीहोर। सीहोर जिले की भैरूंदा तहसील निवासी वरिष्ठ पत्रकार, समाजसेवी सुरेश जैमिनी का दुखद निधन हो गया। ह्दयगति रूकनेे के कारण उनका निधन हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जैमिनी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे। उनकी बेेबाक कलाम अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती रही है। पत्रकारिता के साथ ही उनकी मां नर्मदा में भी असीम श्रद्धा रही है। वे दो-तीन बार गाड़ी से नर्मदा परिक्रमा कर चुके थे तो वहीं वर्तमान में वे पैदल नर्मदा परिक्रमा कर रहे थे। उन्होंने इसी वर्ष मई माह में नीलकंठ नर्मदा तट से नर्मदा की परिक्रमा शुरू की थी। वे मां नर्मदा की परिक्रमा करते हुए डिंडौरी जिले में पहुंच गए थे, लेकिन देवउठनी एकादशी को उनकी ह्दयगति रूक गई और उनका दुखद निधन हो गया। वे अपनेे पीछे पत्नी, बेटा-बेटी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं। उनके निधन की खबर सुनते ही भैरूंदा तहसील सहित सीहोर जिले के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके परिजन डिंडौरी के लिए रवाना हुए और उनकी पार्थिक देह को उनके निज निवास भैरूंदा लाया गया। यहां से उनकी पार्थिक देह नर्मदा तट नीलकंठ ले जाई गई, जहां उनके बेटे एवं परिजनों ने अंतिम संस्कार किया। उनकी अंत्येष्टि में नगर के जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।