एक फरवरी से सुरक्षित सीहोर अभियान की शुरुआत, कैंप लगाकर कराया जाएगा सुरक्षा बीमा

- स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के कलेक्टर ने सभी सीएमओ को दिए निर्देश

सीहोर। एक फरवरी से कलेक्टर प्रवीण सिंह की पहल पर सुरक्षित सीहोर अभियान चलाया जाएगा। सुरक्षित सीहोर अभियान के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय निकायों में कैम्प लगाकर नागरिकों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा किया जाएगा। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की प्रीमियम केवल 20 रुपए वार्षिक तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति 436 रुपए वार्षिक की छोटी सी राशि के प्रीमियम से होने वाला बीमा बुरे समय पर बहुत मददगार साबित होगा। कलेक्टर ने सभी नागरिकों का बीमा कराना सुनिश्चित करने के टीएल बैठक में संबंधित अधिकारियों के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बताया कि सुरक्षित सीहोर बीमा अभियान के तहत जिले के पांच लाख से अधिक लोगों का बीमा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायतों तथा प्रत्येक नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में प्रथम चरण में 500-500 व्यक्तियों का बीमा कराने का लक्ष्य दिया गया है। टीएल बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान आॅनलाइन, सीएम मॉनिट तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा करते हुए सभी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागों की विभागीय प्रगति की समीक्षा भी की।
अधिकारियों को दी बधाई-
कलेक्टर ने गत माह सीएम हेल्पालाइन के प्रकरणों के निराकरण में सीहोर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आने पर सभी जिला अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनके सतत प्रयासों से सीएम हेल्पलाइन के 80 प्रतिशत प्रकरणों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया गया। उन्होंने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए इसी तरह से गंभीरता के साथ काम करने की सभी अधिकारियों से अपेक्षा की है। सीएम हेल्पालाइन के निराकरण में जिले के 29 विभाग अ श्रेणी में आए थे। इन विभागों में नगरीय निकाय, सामाजिक न्याय, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, ऊर्जा विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग, लीड बैंक, गृह, श्रम, जीएडी, खनिज विभाग शामिल है।
कार्यालय नीचे शिफ्ट करने के निर्देश-
कलेक्टर ने सिविल सर्जन और सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल की प्रथम मंजिल पर संचालित सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय को ग्राउंड फ्लोर पर शिफ्ट किया जाए, ताकि कार्यालय आने वाले दिव्यांगजनों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए। टीएल बैठक में कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही विभाग को आबंटित बजट का पूरा उपयोग किया जाए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे सभी भ्रमण के दौरान पीडीएस दुकानों, स्कूलों, छात्रावासों, आंगनबाड़ी केन्द्रों का अवश्य निरीक्षण करें। कलेक्टर ने श्यामपुर तहसील के भू-अर्जन के प्रकरणों का कैम्प लगाकर शीघ्र निराकरण करने के एसडीएम, तहसीलदार को निर्देश दिए।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर दिए निर्देश-
कलेक्टर ने नगरीय निकायवार योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा करते हुए आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निर्धारित मापदंडों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही समय-सीमा में सुनिश्चित करने के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कहा।
स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण स्वीकृति एवं वितरण-
विभिन्न विभागों की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सभी स्वरोजगार योजनाओं की स्वीकृति के प्रकरणों की 31 मार्च तक स्वीकृति एवं वितरित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार योजनाओं से मिलने वाले ऋण के जरिए युवा अपना रोजगार प्रारंभ करते हैं और अपने भविष्य का निर्माण करते हैं। ऋण मिलने में विलम्ब होगा तो रोजगार भी देरी से शुरू होंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बैंकों से संपर्क कर अधिक से अधिक से ऋण प्रकरणों को स्वीकृत कराकर ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने अनुभागवार राजस्व के प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने और सीमांकन, फोती नामांतरण, बिना विवादित बंटवारे और विवादित बंटवारे के प्रकरणों में समय-सीमा में कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, संयुक्त कलेक्टर बृजेश सक्सेना, सतीश राय, आष्टा एसडीएम आनन्द सिंह रजावत सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।