दिगम्बर जैन मुनि की हत्या को लेकर सकल जैन समाज ने निकाली मौन रैली

आष्टा। विगत दिवस कर्नाटक के बेलगावी जिले में हुए दिगम्बर जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज की नृशंस हत्या के विरोध में आष्टा सकल दिगम्बर-श्वेताम्बर जैन समाज के व्यापारियों ने दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्णतः बंद रखकर उक्त घटना को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया। श्री दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनन्द जैन पोरवाल, श्री श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष पवन सुराणा के नेतृत्व में भवानी चौक से सकल हिन्दू समाज की मौन रैली निकाली गई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बड़ा बाजार में समाप्त हुई। बड़ा बाजार में रैली को विहिप नेता गोपालदास राठी, व्यापार महासंघ अध्यक्ष रूपेश राठौर, श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ के अध्यक्ष पवन सुरणा ने संबोधित कर उक्त घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की एवं केंद्र एवं सभी राज्य सरकारों से मांग की कि जैन साधु जो कि पैदल ही बिहार करते हैं उनकी पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित हो। संचालन सुरेन्द्र जैन ने तथा आभार कैलाश जैन ने व्यक्त किया। उक्त दुखद घटना की सकल जैन समाज आष्टा ने कटु निंदा की है तथा हत्या के अपराधियों को कठोर दंड दिए जाने के साथ ही देशभर में जैन मुनियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाने की मांग सरकार से की है। जैन संत समूर्ण भारत वर्ष में पैदल ही विहार करते हैं, उन्हें सुरक्षा प्रदान करना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है। बन्द का व्यापार महासंघ ने भी समर्थन किया था, लेकिन अन्य सभी व्यापारियों की दुकानें आंशिक रूप से बंद नजर आई। आयोजित मौन रैली में सैकड़ों सकल हिन्दू समाज के नागरिक हाथों में तख्तियां लिए शामिल थे तथा हाथों पर काली पट्टियां बांधे थे।

Exit mobile version