सनातन धर्म एक बीमारी, इसे खत्म करना जरूरी: स्टालिन

चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान पर देशभर में संत समाज में बवाल मच गया। उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना जैसी बीमारियों से करते हुए कहा कि इनका केवल विरोध नहीं किया जा सकता, बल्कि उन्हें खत्म करना जरूरी होता है। उदयनिधि तमिलनाडु के युवा मामलों के मंत्री भी हैं। उनके इस बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। उदयनिधि के खिलाफ एक वकील ने दिल्ली पुलिस में केस दर्ज कराया हैै।

क्या कहा उदयनिधि ने
शनिवार को सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में उदयनिधि ने कहा कि सनातन क्या है? सनातन शब्द संस्कृत से आता है। ये समानता और सामाजिक न्याय के खिलाफ है। सनातन का अर्थ होता है- स्थायी यानी ऐसी चीज जिसे बदला नहीं जा सकता। जिस पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता।

कहीं हमलावर रुख, कहीं बचाव

 

Exit mobile version