ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के सरपंच ने लाडली बहनों का किया फूलों से स्वागत

रेहटी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कोे लेकर इस समय ग्राम पंचायतोें में महिलाओें की ईकेवायसी के साथ ही उनके आवेेदन पत्र भरे जा रहे हैैं। इसी कड़ी में रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा में भी ग्राम पंचायत में लाडली बहना उत्सव मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मेें पहुंची महिलाओं पर ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के सरपंच एवं सलकनपुर मंदिर समिति केे सदस्य लिखीराम यादव ने फूूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू करके महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम और बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने सभी महिलाओें को उनका अधिकार दिलाया है। उन्होेंने कहा कि मुख्यमंत्री दिन-रात प्रदेश के लोगों की सेेवा में जुटे हुए हैं। इससे पहले उन्होेंने मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान-निकाह योजना सहित कई अन्य महत्वाकांक्षी योेजनाओं कोे शुरू किया है। अब मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना शुरू की गई है। योजना के तहत ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा में कैंप लगाकर महिलाओं के आवेदन पत्र भरे जा रहे हैैं। ग्राम पंचायत सचिव कुंवर सिंह यादव अवकाश के दिनोें में भी ग्राम पंचायत मेें बैठकर महिलाओं के आवेदन पत्र भर रहे हैं।

Exit mobile version