
रेहटी। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना कोे लेकर इस समय ग्राम पंचायतोें में महिलाओें की ईकेवायसी के साथ ही उनके आवेेदन पत्र भरे जा रहे हैैं। इसी कड़ी में रेहटी तहसील की ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा में भी ग्राम पंचायत में लाडली बहना उत्सव मनाया गया। इस दौरान ग्राम पंचायत मेें पहुंची महिलाओं पर ग्राम पंचायत सांवलखेड़ा के सरपंच एवं सलकनपुर मंदिर समिति केे सदस्य लिखीराम यादव ने फूूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित हितग्राहियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रदेश के