
आष्टा। नगर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आष्टा एसडीएम आनंद सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियोें ने साइकिल चलाकर मतदाताओें को जागरूक किया। दरअसल निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए सायकल रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य जिन मतदाताओं को नया नाम जुड़वाना है, नाम निर्देशन कराना, संशोधन व संबंधित बीएलओ के पास आवश्यक दस्तावेज लेकर उपस्थित होकर अपना कार्य करवा सकते हैं। दावा आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही दिनांक 9 नवंबर 22 से 8 दिसंबर 22 के बीच की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वर्तमान में सभी मतदाता सूची में सभी मतदाताओं के आधार नंबर, उनके परिचय पत्र से बीएलओ के माध्यम से कराए जा रहे हैं। जिनका आधार कार्ड से वोटर आईडी लिंक नहीं है वह अपने बीएलओ से लिंक करवा सकते हैं। मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में एसडीएम आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार शैलेष द्विवेदी, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, प्राचार्य मो. सितवत खान, बीआरसीसी अजब सिंह राजपूत, अनिल कुमार श्रीवास्तव, सह समन्वयक जनपद पंचायत गोविंद शर्मा, जनशिक्षक रजनीकर माहेश्वरी, ज्ञानसिंह मेवाड़ा, गजराज सिंह राजपूत, सम्राट ढोके, सिंगारिया एवं सीएम राइज उत्कृष्ट विद्यालय आष्टा के विद्यार्थी शामिल हुए।