एसडीएम बुदनी ने रेहटी पहुंचकर देखी वासुदेव कॉलोनी की स्थिति

रेहटी। नगर की वासुदेव कॉलोनी विकसित करने वाले कालोनाइजर्स के खिलाफ चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान बुदनी एसडीएम राधेश्याम बघेल एवं रेहटी के प्रभारी तहसीलदार जयपाल शाह उइके ने रेहटी पहुंचकर कॉलोनी की स्थिति देखी। इस दौरान कालोनी में मूलभूत सुविधाओें का अभाव दिखाई दिया। एसडीएम ने रहवासियों की बातोें कोे भी सुना एवं उन्हें आगेे होने वाली कार्रवाई से भी अवगत कराया गया। रहवासियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें कालोनाइजर्स द्वारा किए गए वादों के मुताबिक सुविधाएं नहीं दिए जानेे की बात कही गई है। ज्ञापन में रहवासियों ने बताया कि बिजली के खंबे लगाकर प्रकाश की उचित व्यवस्था कराई जाए। स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जाए। बच्चों के खेलकूद हेतु प्रस्तावित गार्डन कोे विकसित किया जाए। कालोनी मेें बारिश केे दौैरान जलभराव की स्थिति निर्मित होती है। इसके लिए पक्की नालियां बनाई जाए। कालोनी में मंदिर निर्माण कराया जाए एवं पक्की सड़कों सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए।
वादा करके बेच दिए थे प्लाट-
रेहटी के वार्ड नंबर 9 स्थित वासुदेेव कॉलोनी में कॉलोनाइजर्स भगवानदास साहू सहित उनके एक अन्य साथी ने वर्ष 2010 में प्लाट बेचने शुरू किए थे। इस दौरान कई लोग उनके पास प्लाट लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने लोगों से लोक-लुभावने वादे किए कि वे यहां पर बिजली, पानी, नाली, सड़क, पार्क सहित अन्य सुविधाएं देेंगे, लेकिन कॉलोनी काटे हुए 12 साल से अधिक समय हो गया हैै। अब तक यहां केे रहवासी इन मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब तोे उन्हें धरने पर ही बैठक पड़ा है। वासुदेव कॉलोनी में वर्तमान में 30 से अधिक लोग यहां पर निवास कर रहे हैं। जबकि कई प्लाट भी अभी यहां पर पड़े हुए हैं, लेकिन सुविधाओें के अभाव में यहां के लोगों ने अब तक इन पर मकान नहीं बनाए गए हैं।
शेष बचे प्लाटोें को किया जाएगा राजसात-
एसडीएम बुदनी राधेश्याम बघेेल ने कहा कि रेहटी में वासुदेव कालोनी के रहवासियों की शिकायत मिली थी कि उन्हें कालोनाइजर्स द्वारा प्लाट बेच दिए गए, लेकिन इनमें मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां आकर कालोनी की स्थिति भी देखी, जिसमें वास्तव में रहवासियोें के साथ कई समस्याएं हैं। इस संबंध में अब नगर परिषद द्वारा प्रस्ताव बनवाकर कालोनी के शेष बचे प्लाटों को बेचने पर पाबंदी लगाएंगे, साथ ही प्लाटों को राजसात करके नगर परिषद द्वारा कॉलोनी कोे विकसित किया जाएगा।

Exit mobile version