ब्लैक स्पॉट देखेे, बताई यातायात नियमोें की बारीकी

आष्टा। देवास-भोपाल कॉॅरीडोर प्राइवेट लिमिटेड फोर लेन प्रशासन ने मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के निर्देशन में जिला सीहोर यातायात प्रभारी ब्रजमोहन सिंह धाकड़ के साथ मिलकर देवास-भोपाल फोर लेन पर पड़ने वाले सभी ब्लैक स्पॉट स्थल क निरीक्षण करते हुए सुरक्षा बिंदुओं को सुचीबद्ध किया। देवास भोपाल फोर लेन प्रशासन एवं यातायात प्रभारी ब्रजमोहन सिंह धाकड़ ने अभियान के तहत सड़क सुरक्षा नियमों को वाहन चालकों के मध्य साझा किया, साथ ही समाज की दुर्घटना से रक्षा एवं सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए वाहन चालकों से निवेदन के साथ यातायात नियम पर्चे, वितरित कर मोटरसाइकिल के पीछे रेडियम स्टीकर लगा कर नियम पालन की अपील की। ब्रजमोहन सिंह धाकड़ ने आमजन को नियम नहीं पालन करने के दुष्परिणाम से अवगत कराया तथा नियम पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान के साथ आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डीबीसीपी एलसी एसआर प्रबन्धन, यातायात प्रशासन एवं कई सम्माननीय जन उपस्थित थे।