सीहोर: मां अम्बे की 200 मीटर की चुनरी यात्रा 27 को, ब्लु ड्रेस थिम पर होगी गरबा रिहर्सल

सीहोर। कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में मां जगदम्बे की आराधना का प्रतीक गरबा महोत्सव विगत दिनों से निरंतर निःशुल्क गरबा प्रशिक्षण में प्रतिदिन हजारों प्रतिभागियों को गरबे के नए-नए स्टेप्स सिखाए जा रहे है। इसी क्रम में आगामी 27 सितम्बर को मां अम्बे की 200 मीटर की चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जो चाणक्यपुरी स्थित सांई बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन पर पहुंचेगी। जहां पर पूजा-अर्चना के साथ समापन होगा, तत्पश्चात गरबा प्रारंभ होगा। कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में होने वाले ऐतिहासिक गरबा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों को सुप्रसिद्ध गरबा प्रशिक्षक अमित राय द्वारा गरबा की नई-नई स्टेप्स सिखाई जा रही है। इस पावन अवसर पर मां-बहनों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए आयुर्वेद चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. रोहित पडलकर द्वारा निःस्वार्थ भावना से महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दिए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं पूर्व नपाध्यक्ष अमीता जसपाल अरोरा ने सभी मातृशक्तियों एवं वरिष्ठजनों के साथ मां अम्बे की प्रतिमा के समक्ष पूजन- अर्चन कर गरबा प्रशिक्षण की शुरुआत कराई। गरबा का यह निःशुल्क प्रशिक्षण विगत् दिनों से निरंतर जारी है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रतिभागी उत्साह और उमंग के साथ गरबा रिहर्सल कर रहे हैं। ब्लु ड्रेस थिम पर गरबा रिहर्सल होगी। मां अम्बे की आराधना का प्रतीक गरबा महोत्सव को भव्यता प्रदान करने की तैयारियां जोरों पर है। गरबा महोत्सव का आयोजन कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन विशाल मेगा मार्ट के सामने पारिवारिक एवं भक्तिमय माहौल में आयोजित किया जा रहा है।

Exit mobile version