सीहोर : यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान चला जागरूकता अभियान

सीहोर : यातायात सुरक्षा सप्ताह के दौरान चला जागरूकता अभियान

सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में 22 अगस्त से 28 अगस्त तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान लोगों में यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग सहित अन्य अधिकारियों के मार्गदर्शन में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बैंकों, होटलों, ढाबों में जाकर पोस्टर एवं पंपलेट बांटे गए। साथ ही लोगों से अपील भी की गई कि वे सुरक्षा नियमों का एवं यातायात नियमों का पालन करते हुए अपने वाहन चलाएं।

इसी कड़ी में बुधवार को यातायात पुलिस सीहोर द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस द्वारा शहर के विभिन्न बैंकों में जाकर बैंक कर्मियों के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा अभियान मनाया। बैंकों में जाकर यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियम संबंधी पंपलेट वितरित किए एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई और बैंक कर्मियों को अपने बच्चों एवं परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए कहा गया। यातायात पुलिस द्वारा बैंक अधिकारी-कर्मचारी एवं बैंक सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ बैंक आने वाले ग्राहकों को यातायात संकेतों का पालन करने एवं हेलमेट तथा सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने के लिए कहा गया। साथ ही इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया एवं नो पार्किंग नियमों का पालन करने और वाहन निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करने के लिए कहा गया। यातायात पुलिस ने बताया कि वाहन चलाते समय मार्ग में मिलने वाले मुख्य मार्ग विभिन्न चौराहों राहों पर अपनी गति धीमी रहते हैं और सुरक्षित वाहन चलाएं। इस अभियान में यातायात थाने का पुलिस बल उपस्थित रहा।