बालक वर्ग में सीहोर ने भोपाल को दी मात, बालिका वर्ग में भोपाल जीता

सीहोर। संभाग स्तरीय शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता स्थानीय पीजी ग्राउंड पर आयोजित की जा रही है। आज क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन 17 वर्षीय बालक वर्ग का फाइनल एवम बालिका वर्ग के मैच खेले गए। 17 वर्ष बालक वर्ग में फाइनल सीहोर और भोपाल के बीच में खेला गया । जिसमें सीहोर ने एकतरफा भोपाल को 48 रन से हराया। सीहोर की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में राज कुशवाह ने 40 बॉल पर 60 रन बनाए और 3 विकेट लिए। यथार्थ विसोपिया ने 20 बॉल पर 38 रन बनाए और 3 विकेट लिए।प्रतियोगिता में खिलाड़ी परिचय आवासीय खेलकूद संस्थान के प्राचार्य आलोक शर्मा एवम जिला खेल अधिकारी भरत लाल शर्मा ने किया।17 वर्ष बालिका वर्ग पहला मैच सीहोर विदिशा के बीच में हुआ। सीहोर ने विदिशा को 14 रन  से हराया।मैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए निशिता ने 10 रन बनाए और 1 विकेट भी लिया जबकि कुमकुम ने 1 विकेट लिए। बालिका वर्ग में दूसरा मैच रायसेन और राजगढ के बीच हुआ। 5 ओवर के मैच में रायसेन ने 36 रन का टारगेट दिया। राजगढ़ ने पांचवे ओवर में मैच जीत लिया। सेमीफाइनल भोपाल और राजगढ़ के बीच में हुआ ।भोपाल ने राजगढ़ को 53 रन का टारगेट दिया पर राजगढ़ 23 रन पर ही ऑल आउट हो गया। बालिका वर्ग का फाइनल मैच भोपाल सीहोर के बीच हुआ। भोपाल ने 81रन का टारगेट दिया। पर सीहोर 26 रन पर ऑल आउट हो गया ।भोपाल ने सीहोर से 65 रन से जीत हासिल की। मैच में ने सर्वाधिक 50 रन वैष्णवी ने बनाए।प्रतियोगिता को आयोजित करने में विशेष सहयोग अताउल्लाह खान , अरुणा पारे, नारायण कुशवाह, आशीष  शर्मा, प्रदीप नागिया, शैलेंद्र सिंह चौहान, चेतन मेवाड़ा, दानिश खान, अक्षय दुबाने, शहीद अफजल, गौरव खरे , अर्पित कुल्हारे का रहा।