सीहोर: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न

सीहोर: आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न

सीहोर। रविवार 28 अगस्त 2022 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की ब्लाक सीहोर की बैठक टाउन हॉल सीहोर में संपन्न हुई। संघ के जिलाध्यक्ष शिवनारायण गौर के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राठौर की अध्यक्षता एवं संघ की महिला जिलाध्यक्ष शीला शाक्य के विशेष अतिथ्य में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शिक्षकों की बहुप्रतिक्षित मांग क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान, पुरानी पेंशन बहाली के आदेश शासन शीघ्र जारी करें अन्यथा 4 सितम्बर 2022 को प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में संतोष जोशी, विनोद प्रजापति, राजेश राठौर पचामा, सतीश गौर, राजेश सेन, कपिल बिसोपिया, रमेश वर्मा, आजाद सिंह मेवाड़ा, संतोष जोशी, रामप्रकाश नरोलिया, कमलेश चन्द्रवंशी, भारती खत्री, जयश्री नरोलिया आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version