
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर इन दिनों जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में जारी ब्लाक स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आठ से 12 साल के अंदर के खिलाड़ियों के मध्य गुरुवार को मुकाबला खेला गया। जिसमें कांटे के मुकाबले में प्रियांशु के शानदार गोल की बदौलत सीहोर चिल्ड्रन ने सीहोर जूनियर को 0-1 से हराया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला फुटबाल एसोसिएशन के कोच मनोज कन्नोजिया ने बताया कि ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर गुरुवार की शाम को जूनियर 8 से 12 साल के खिलाड़ियों को मैच खिलाया गया जूनियर खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ इस मैच को खेला सीहोर जूनियर और चिल्ड्रन के बीच मैच खेला गया दोनों ही टीमों ने मध्यांतर तक 0-0 की बराबरी पर थी मैच के अंतिम समय में प्रियांशु लेफ्ट फुट से गेंद को गोल में दाग दिया। सीहोर जूनियर टीम के गोल कीपर और सुरक्षा पंक्ति ने सीहोर चिल्ड्रन के खिलाड़ियों के कई गोल असफल किए। दोनों ही टीमों ने मैच का भरपूर आनंद लिया और बड़े उत्साह के साथ इस मैच को खेला प्रशिक्षण शिविर में हमारे प्रशिक्षकों द्वारा खेल के साथ खिलाड़ियों को फुटबॉल की बारीकियां भी सिखाई जा रही है प्रतिदिन हंड्रेड मीटर स्प्रिंट 50 मीटर स्प्रिंट 30 मीटर स्प्रिंट एंडोरेंस आदि प्रतिदिन अभ्यास कराया जा रहा है।