सीहोर शहर को मिले तीन नये 108 वाहन, विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीहोर शहर को मिले तीन नये 108 वाहन, विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सीहोर। नगरीय क्षेत्र सीहोर को तीन नये 108 वाहन मिलें है बुधवार को विधायक सुदेश राय ने हरी झंडी दिखाकर इन वहानों को रवाना किया। उल्लेखनीय है कि यह 108 वाहन एम्बुलेंस के रूप में कार्य करता है और जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है। इन वाहनों का लाभ जरूरत मंद मरीजों को समय पर मिलेगा।
जानकारी के अनुसार बुधवार को आयोजित सादे समारोह में विधायक श्री ने वाहन चालको को प्रतिकात्मक चाबी भेंट की और 108 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताया गया है कि यह 108 एम्बुलेंस 24 घंटे क्रिया शील रहेगी और इसका जरूरत मंद मरीजों को लाभ मिलेगा। उल्लेखनीय है कि तीन 108 नयें वाहन सीहोर नगर को मिल जाने से स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं में बढोतरी होगी और हर मरीज को इसका लाभ मिलेगा यह बात सर्व विधित है कि इस 108 एम्बुलेंस में मरीजो के उपचार के लिए संसाधन भी सुसज्जित हैं। इस अवसर पर जनपद सदस्य जितेन्द्र वर्मा, दिनेश मेवाडा, आकाश (पम्पु) वर्मा, सोनू खाती, इमरान भाई, सन्नी राय, सरपंच ब्रज मीणा, सरपंच मांगीलाल मीणा, सरपंच संतोष जाट, ब्रज राय, रमेश मेवाडा, अजय ठाकुर, हरीश चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Exit mobile version