एक तरफा मुकाबले में सीहोर क्लब ने सीहोर चिल्ड्रन को 2-0 से हराया

एक तरफा मुकाबले में सीहोर क्लब ने सीहोर चिल्ड्रन को 2-0 से हराया

सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन और युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेली जा रही जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में शुक्रवार की शाम को दो मैच खेले गए जिसमें प्रथम में सीहोर क्लब विरूद्ध सीहोर चिल्ड्रन के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर क्लब 2-0 से विजय रही सीहोर क्लब की तरफ से शुभ शर्मा ने एक गोल किया यशराज ने एक गोल किया प्रतियोगिता में दूसरा मैच सीहोर वॉइस विरूद्ध सीहोर गर्ल्स के मध्य खेला गया जिसमें सीहोर वॉइस 1-0 से विजय रही थी और सीहोर वॉइस की तरफ से कुणाल मेवाड़ा ने एक गोल किया।
शुक्रवार की शाम को पहले मैच में सीहोर क्लब ने एक तरफा मुकाबले में 2-0 से हराया। दोनों ही टीम पहले हाफ तक 0-0 के स्कोर पर थी, लेकिन मैच के अंतिम समय में सीहोर क्लब की ओर से शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शुभ शर्मा और यशराज ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को यह मैच में जीत दिलाई। सीहोर क्लब की टीम पहले हाफ में भी गोल करने का प्रयास किया था, लेकिन सीहोर चिल्ड्रन की मजबूत पंक्ति ने उनके प्रत्येक प्रयास को असफल किया। इसके अलावा एक अन्य मैच कांटे की टक्कर का रहा। शाम को हुए दूसरे मैच में सीहोर वाइस ने सीहोर गर्ल्स को 1-0 से हराया। इस मैच में सीहोर वाइस की ओर से कुणाल मेवाड़ा ने एक मात्र गोल किया। इसके अलावा कोई भी खिलाड़ी सफल नहीं रहा।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने बताया कि इन दिनों चर्च मैदान पर जिला स्तरीय बेबी लीग फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता में एक दर्जन से अधिक टीमों को शामिल किया गया था। आगामी 29 अगस्त को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा। बारिश के कारण प्रतियोगिता का वैसे तो 15 अगस्त पर फाइनल होना था, लेकिन बारिश के कारण फाइनल को आगामी दिनों में कराने का फैसला लिया गया है। प्रतियोगिता के फाइनल को लेकर मैदान पर तैयारियां जारी है।