
सीहोर। जहां चाह, वहां राह… यह कहावत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर पर सटिक बैठती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि उन्होंने अपनी तमाम व्यवस्ताओं के बीच में लगातार तीन माह तक पसीना बहाया एवं कराटे के एक्जाम देकर येलो बेल्ट भी हासिल किया। इसमें उनका साथ उनकी 6 साल की बेटी अक्षरा ने भी बखूबी निभाया। उनकी बेटी ने भी उनके साथ में परीक्षा दी एवं उसने भी येलो बेल्ट की कैटेगिरी को पास किया। अब कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं उनकी बेटी अगली कैटेगिरी के लिए तैयारियों में जुटेंगे। तीन माह बाद फिर वे इसका एग्जाम देंगे।
कई अन्य प्रतिभागियों ने भी हासिल किए बेल्ट-
100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया-
एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कराटे बेल्ट प्रतियोगिता में करीब तीन माह के अभ्यास में करीब 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया था, वहीं इस मौके पर पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए येलो, ओरेंज, ब्राउन, ग्रीन, ब्ल्यू, पर्पल और ब्राउन बेल्ट हासिल किया है। इन प्रतिभागियों में कलेक्टर के अलावा डीपीसी और पटवारी सहित अन्य शामिल थे जो शासकीय सेवा में रहने के बाद भी फिट रखने के लिए समय निकालते हैं। येलो बेल्ट हासिल करने वालों में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, छह वर्षीय बालिका अक्षरा ठाकुर, डीपीसी अनिल श्रीवास्तव, पटवारी मुकेश इटावदिया, निर्भय लोधी, शिवम गोस्वामी, निवदिता बडोदिया, नीरज परमार, प्रद्धुम रघुवंशी सहित अन्य मौजूद थे। इसके अलावा ओरेंज बेल्ट हासिल करने वालों में रीचा श्रीवास्तव, अभिनव कुमार, नैंसी मालवीय, तामिल, योगेन्द्र मालवीय, कनिष्का मालवीय और अभेन्द्र परमार आदि शामिल है। वहीं ग्रीन बेल्ट हासिल करने वालों में प्रमुख रूप से सात वर्षीय ऊजेर खान, आकाश राठौर, अरबाज खान, तनु सूर्यवंशी, कषिका साहु शामिल है। इसके अलावा ब्ल्यू बेल्ट हासिल करने वालों में दक्षय ठाकुर, मयंक सरवर, जीतमल मेवाड़ा, अयुब खान, दिव्यांश मेवाड़ा, राखी परमार, दृष्यम यादव और देवेश ठाकुर है। पर्पल ब्ल्यू बेल्ट हासिल करने वालों में सिमरन मालवीय, मौसम यादव, प्रवीण सरवर, आशा चावरिया, तानिशा राय ने बेल्ट हासिल किया। इसके अलावा दस प्रतिभागियों ने जिन्होंने सालों के बाद ब्राउन बेल्ट हासिल किया है। जिसमें आकांक्षा शाक्य, सध्या परमार, पायल बागवान, राशि अग्रवाल, कोविद सक्सेना, प्रियांश आर्य, आयुष मालवीय, लक्ष्मी परमार और आयुष नागर आदि शामिल है।