सीहोर। मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ की जिला इकाई द्वारा सोमवार को आवासीय खेलकूद संस्थान में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश बाल आयोग राघवेंद्र शर्मा, विशेष अतिथि नगर पालिका परिषद सीहोर के अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता नाना एवं राष्ट्रीय महासचिव सीसीएफ
मध्यप्रदेश मीडिया संघ की जिला इकाई के वरिष्ठ सदस्य युवा पत्रकार पंकज पंजवानी एवं सक्षम पालीवाल के नेतृत्व में संघ के सभी पत्रकार सदस्यों द्वारा नगरपालिका अध्यक्ष पिं्रस राठौर सहित अन्य अतिथियों को शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के मुख्य संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार केजी बैरागी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वर्तमान पत्रकारिता पर ध्यान आकर्षण कराया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर ने हरदम पत्रकारों का सहयोग करने और पत्रकारों का सहयोग लेने की बात कही। प्रदेश भाजपा कार्यालय मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष मध्य प्रदेश बाल आयोग राघवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और पत्रकारों को समन्वय बनाकर जनता के हित में निरंतर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पत्रकार रघुवरदयाल गोहिया, वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष गौतम शाह, पत्रकार सांसद प्रतिनिधि प्रदीप वशिष्ठ, संजय त्यागी, दिनेश कौशल, विनय चौहान, जोरावर सिंह, संतोष सिंह, संतोष कुशवाह, शैलेंद्र तिवारी, अनिल मालवीय, जलील खान, मुकेश प्रजापति सहित पार्षद नरेंद्र राजपूत, पार्षद कमलेश राठौर, पार्षद आजम लाला सहित बड़ी संख्या में पत्रकारगण मौजूद रहे।