सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रोग्राम के क्रियान्वयन के लिए सीहोर जिला चयनित

सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रोग्राम के क्रियान्वयन के लिए सीहोर जिला चयनित

सीहोर। वर्ल्ड रिर्साेस इंस्टीट्यूट के सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रोग्राम के क्रियान्वयन के लिए सीहोर जिले का चयन किया गया है। कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि योजना के लिए ग्रामों का चयन सीहोर, इछावर, बुदनी एवं नसरूलागंज विकासखंड के ग्रामों में से किया जाए। सस्टेनेबल एग्रीकल्चर प्रोग्राम प्रदेश के 5 जिलों में लागू किया जा रहा है, जिसमें सीहोर का नाम भी सम्मिलित है। इस योजना के अंतर्गत सस्टेनेबल एग्रीकल्चर को बढ़ावा दिया जाएगा। योजना के तहत जिले में 20 ग्रामों का चयन किया जाएगा, जो कलस्टर आधारित होंगे। ग्रामों का चयन कृषि महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं इकार्डा के कार्य क्षेत्र में से किया जाएगा, ताकि समय-समय पर उनका सहयोग मिल सके। एक कलक्टर में 10 तथा दूसरे कलस्टर में 10 ग्राम शामिल होंगे। बैठक में कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी एवं एनआरएलएम के अधिकारी उपस्थित थे।