
सीहोर। कड़ी मेहनत और लगन से नर्मदा में नाव चलाते हुए मछली पकड़ने से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर की केनोईंग खिलाड़ी बनी है कावेरी ढीमर। कावेरी की कहानी सभी को यह प्रेरणा देती है कि अभाव एवं विपरीत परिस्थतियों में भी दृढ़ इच्छाशक्ति से और कठिन परिश्रम से आगे बढ़ा जाए तो बाधाएं भी रास्ता नहीं रोक पाती। श्रमिक परिवार में जन्मी और बचपन से ही मुसीबतों का सामना करते हुए