सीहोर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगावली को मिला आईएसओ अवार्ड

सीहोर। शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान एवं गुणवत्ता के साथ-साथ स्वच्छता प्रबंधन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए अंतरराष्ट्रीय संस्था बीआईआरटी नई दिल्ली द्वारा शासकीय उमावि मुंगावली (सीहोर) को आईएसओ अवार्ड 9900:2015 प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अवार्ड अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुणवत्ता संबंधी विभिन्न मानकों को पूर्ण करने पर प्रदान किए जाने वाले विश्व के श्रेष्ठ पुरस्कारों में से एक है। विद्यालय की इस उपलब्धि पर शिक्षा जगत एवं विद्यार्थी तथा अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्था के प्राचार्य आरडी सोलंकी तथा समस्त शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए संस्था एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। उक्त अवार्ड प्राप्त करने के प्रयासों में विशेष सहयोगी के रूप में रितेश राठौर, जितेन्द्र बड़ोदिया, राजेश कसोटिया, अरूण कुमार व्यास, बीएस शाक्य, मुकेश कुमार, घनश्याम मोहनिया, घनश्याम दोगने, पूजा गांधी, अंजू दोगने, सुनिता भदौरिया, प्रमोद खत्री, प्रभा सूर्यवंशी, नेहा डोहर आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version